दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संभल में दबंगों के डर से मकान बेच रहे ग्रामीण, 30 घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है' - बदमाश के डर से मकान बेच रहे ग्रामीण

जिले के गुन्नौर इलाके के एक गांव में दबंगों से ग्रामीण इस कदर भयभीत हो गए कि उन्होंने अपने घरों की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' लिख डाला. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

संभल में दबंगों के डर से मकान  बेचने की मजबूरी.
संभल में दबंगों के डर से मकान बेचने की मजबूरी.

By

Published : Jun 10, 2023, 5:33 PM IST

संभल में दबंगों के डर से मकान बेचने की मजबूरी.

संभल :जिले के गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने ग्रामीणों को काफी परेशान कर रखा है. इससे आजिज आकर गांव के 30 लोगों ने अपने-अपने घरों की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' लिख डाला. प्रशासन तक यह मामला पहुंचा तो खलबली मच गई. पुलिस ने गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर का है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव के करीब 30 मकानों पर 'दबंगों के डर से यह मकान बिकाऊ है' के स्लोगन लिखे गए थे. इसकी वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया था. जानकारी के बाद पुलिस गांव में पहुंची. इसके बाद घरों पर लिखे ये संदेश हटवा दिए गए. जांच में पता चला कि गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ रावण गुन्नौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसने अपने लोगों को उकसा कर दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' लिखवाए थे. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एक मामला पहले से ही चल रहा है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अरुण कुमार फरीदपुर गांव की प्रधान का पति है. उसके खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था. अरुण कुमार ने मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए पलायन की धमकी दी है. अपने इसी मकसद में उसने ग्रामीणों को भी शामिल कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :संभल के एडीओ पंचायत का अफसरों को अपशब्द कहते Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details