संभल :जिले के गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने ग्रामीणों को काफी परेशान कर रखा है. इससे आजिज आकर गांव के 30 लोगों ने अपने-अपने घरों की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' लिख डाला. प्रशासन तक यह मामला पहुंचा तो खलबली मच गई. पुलिस ने गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर का है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव के करीब 30 मकानों पर 'दबंगों के डर से यह मकान बिकाऊ है' के स्लोगन लिखे गए थे. इसकी वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया था. जानकारी के बाद पुलिस गांव में पहुंची. इसके बाद घरों पर लिखे ये संदेश हटवा दिए गए. जांच में पता चला कि गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ रावण गुन्नौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसने अपने लोगों को उकसा कर दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' लिखवाए थे. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.