दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, डीएम कार्यालय के सामने बैठे - villagers forced to migration in kannauj

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के पलायन का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण पलायन काे मजबूर हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट ...

kannauj
kannauj

By

Published : Sep 27, 2021, 8:11 PM IST

कन्नौज :जिले में प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने अपना घर-द्वार छोड़ दिया है. पीड़ित अपना घर छोड़कर मदद की गुहार लगाने के लिए अब डीएम कार्यालय के सामने बैठ गए हैं. डीएम कार्यालय के सामने डेरा जमाकर बैठे लोगों का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह घर बेंचकर हमेशा के लिए चले जाएंगे.

दरअसल, मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव का है. अभी हाल ही में दबंगई से परेशान होकर ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है, के पोस्टर चस्पा किए थे. बता दें, कि 22 सितंबर की शाम सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र की ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने पिटाई कर दी थी. मारपीट की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहुआ था. आरोप है कि नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी.

दबंगई से परेशान पलायन काे मजबूर परिवार.

नरेश चंद्र की शिकायत का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत यशकरण 22 सितंबर को मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे. इससे नाखुश ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग के घर धावा बोल दियाऔर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी थी.

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ है लिखे पोस्टर चस्पा किए थे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से वह लगातार पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों को परेशान कर रहा है.

दबंग प्रधान की गिरफ्तारी न होने के से नाराज ग्रामीण सोमवार को अपना घर छोड़कर कलेक्ट्रेट के सामने बैठ गए. पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित से जान-माल का खतरा है. पीड़ितों का कहना है कि अगर उन्हें जिला प्रशासन से मदद नहीं मिलेगी, तो वह सीएम से गुहार लगाएंगे.

इस संबंध में एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि गुर्जरमल नई बस्ती गांव में कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है. वर्तमान प्रधान व चुनाव में हारे हुए प्रधान में रंजिश है. चुनाव हारे प्रधान पक्ष के लोगों ने वर्तमान प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास कार्यों की हकीकत जांचने के लिए संबंधित एसडीएम, सीओ, डीपीओ व इंस्पेक्टर की टीम बनाकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, लगाया 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details