रामगढ़ : कोरोना संक्रमण के बीच जिला के मांडू प्रखंड के लइओ पंचायत में पिछले एक महीने से इलाके में बड़े पैमाने पर मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है. इसके अलावा कई जगहों से जमीन के नीचे से आग भी निकल रही है. गैस रिसाव होने से स्थानीय ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
लइओ पंचायत के एक खेत में मीथेन गैस के रिसाव की वजह से आग की लपटें उठ रही हैं. ठीक ऐसा ही मंजर एक खेत का भी है, जहां पानी का बड़ा गुबार उठ रहा है. यही नहीं इस गैस का रिसाव इस इलाके में इस कदर से हो रहा है कि किसी के घर के आंगन में तो किसी के चापानल से गैस निकल रही है.
पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की
ग्रामीणों का आरोप- प्रशासन ने नहीं की ठोस पहल
इस मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक गैस रिसाव को बंद करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. हालांकि सीसीएल केदला प्रबंधक ने जेसीबी की मदद से कहीं-कहीं मिट्टी से गैस की आग को बुझाने का प्रयास किया है. वहीं चापानल से चार महीने पूर्व से ही गैस का रिसाव होने की वजह से सीसीएल प्रबंधन ने चापानल की घेराबंदी कर दी है.