पलामू: पंचायत का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है. शादी से इनकार करने पर एक अनाथ लड़की को भरी पंचायत में जूतों की माला पहनाया गया, फिर सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया गया. गांव में घुमाने के बाद लड़की को रात में जंगल में छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें-Koderma News: रेंजर के तुगलकी फरमान से आदिम जनजाति के बच्चों का स्कूल जाना दूभर, कड़ी धूप में घंटों खड़े रहे बच्चे
रातभर जंगल में रही: लड़की रात भर जंगल में एक महुआ के पेड़ के नीचे रही. पशु लेकर जंगल में गए ग्रामीणों ने लड़की को देखा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के जोगिडीह की है. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. लड़की के संवेदनशील अंग और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर रूप से चोटें लगीं हैं. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एफआईआर किया जा रहा है और जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, पीड़िता को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जंहा डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उसका इलाज कर रही है और स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है.
लड़की शादी से कर रही रही इनकार: दरअसल, पीड़िता के माता पिता का निधन आठ वर्ष पहले हो गया था. पीड़िता के तीन बहन और एक भाई हैं. भाई टीबी का मरीज है और घर पर रहता है. पीड़िता की एक बहन की शादी छत्तरपुर में हुई है. उसी ने लड़की की शादी लातेहार के मनिका में तय किया था. लेकिन पीड़िता शादी से इनकार कर रही थी.
19 अप्रैल को बारात लौट गई थी वापस: 19 अप्रैल को शादी के लिए गांव में बारात भी आयी थी, लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था. 20 अप्रैल को वह शादी के लिए लाए गए जेवरात को लेकर भाग गई थी. पीड़िता के अनुसार घर से भागने के बाद छतरपुर के इलाके में मंदिर में रह रही थी. छतरपुर में जेवरात लेने के बहाने उसे घर पर बुलाया था. 10 मई को वापस अपने गांव लौट गई थी. लौटने के बाद उसे फिर से शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे वह इनकार कर रही थी. रविवार को गांव में पंचायत बैठाई गई थी. इस पंचायत में चचेरे भाई और भाभी भी शामिल हुए थे. भरी पंचायत में उसे लाठी-डंडों से पीटा गया उसके बाद सिर को मुड़ दिया गया था. सिर मुड़वाने के बाद से टीका लगा कर गांव में घुमाया गया और तरहसी के सेलारी जंगल में उसे छोड़ दिया गया था.
बाल काटने में भाभी थी शामिल: पीड़िता ने बताया कि भरी पंचायत में फैसले के बाद चचेरे भाई और भाभी ने पिटाई की थी. भाभी ने ही कैंची से बाल काटा. इस दौरान चचेरे भाई और भाभी उसे बोल रहे थे कि शादी नहीं करोगी, जमीन में हिस्सा चाहिए कि नहीं तुमको. इससे पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया. माता पिता की मौत के बाद वह सभी से अलग रह रही थी और खाना बनाती थी. मजदूरी कर के वह खुद और भाई के पेट को पालती है. पीड़ित लड़की ने पढ़ाई नहीं की है.