चामराजनगर : कर्नाटक के चामराजनगर की रहने वाली महादेवम्मा मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं. गांव में कोई सड़क न होने की वजह से बीमार महिला को कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर डोली से अस्पताल तक ले जाया गया.
कर्नाटक : बीमार महिला को डोली में बैठाकर 11 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया - गांव में कोई सड़क न होने की वजह से
चामराजनगर जिले के हनूर तालुक में मलिमाहदेशेश्वर पहाड़ी की तलहटी पर स्थित पडिसलानाथ गांव के लिए कोई सड़क नहीं है.
![कर्नाटक : बीमार महिला को डोली में बैठाकर 11 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया Villagers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10707480-141-10707480-1613825310164.jpg)
Villagers
कर्नाटक : बीमार महिला को डोली में बैठाकर 11 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया
इस बारे में बात करते हुए पडिसलानाथ गांव के केवी नागराजू ने कहा कि महादेवम्मा मधुमेह से पीड़ित हैं. अचानक बहुत बीमार हो गईं. चूंकि यहां न कोई सड़क है और न ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा. इसलिए हमने उसे डोली में बैठाकर 13 किलोमीटर तक का सफर किया और अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें-ड्रग्स केस में गिरफ्तार पामेला ने भाजपा नेता पर लगाया साजिश रचने का आरोप
Last Updated : Feb 20, 2021, 10:38 PM IST
TAGGED:
कर्नाटक समाचार