दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आफत: ये देख आप के भी उड़ जाएंगे होश, कंधों पर गर्भवती महिला और खतरनाक रास्ता - थराली न्यूज

इन दिनों उत्तराखंड कुदरत की मार झेल रहा है. भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं के बाद उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. पहाड़ों में जगह-जगह आपदा जैसे हालत बने हुए हैं, जिससे उत्तराखंड के लोग रोज जूझ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो चमोली जिले से सामने आया है. यहां सड़क के गायब होने के बाद ग्रामीण गर्भवती को कंधों पर लेकर खतरनाक रास्तों को पार करते हुए हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं. Villagers carried pregnant woman on their shoulders

chamoli
chamoli

By

Published : Aug 18, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 6:16 PM IST

ये देख आप के भी उड़ जाएंगे होश

चमोली: उत्तराखंड में कुदरत के कहर के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं. हर ओर तबाही का मंजर ही देखने को मिल रहा है. कुदरत की मार की ऐसी ही कुछ तस्वीरें चमोली जिले के थराली से सामने आई हैं. यहां आपदा में सड़कें गायब हो गई और अब ग्रामीण लोहे के खभों के सहारे खतरनाक रास्तों को पार कर रहे हैं.

जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा के काम करने को मजबूर ग्रामीण.

दरअसल, बीती 13 अगस्त को ब्रह्मताल से ऊपरी क्षेत्र में कहीं बादल फटने से नाला उफान पर आ गया था. नाले के तेज बहाव में देवाल वाण मोटर मार्ग का 100 मीटर से अधिक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया था, यानी गायब हो गया था. इस रास्ते के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कतें ग्रामीणों को उठानी पड़ रही हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग

रास्ते खत्म होने के बाद प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुवाठा के नेतृत्व में जिला आपदा रेस्क्यू टीम ने लोहे के पोल डालकर ग्रामीणों की आवाजाही के लिए रास्ता तैयार किया. ताकि वाण जैसे अन्य गांवों के लिए खाद्यान्न का संकट न उभर सके.

कंधों पर गर्भवती महिला और खतरनाक रास्ता
पढ़ें- उफान पर है सुसुआ नदी, बुल्लावाला डोईवाला पुल की एप्रोच वॉल बही, ब्रिज पर खतरा मंडराया

इतना ही नहीं इस जगह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग गर्भवती महिला को इसी लोहे के पोल के सहारे रास्ता पार करके ले जा रहे हैं. वाण के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट और लाटू धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे महिला को अस्पताल तक पहुंचाया. इस तरह की तस्वीरें और वीडियो देखकर आप अंदाजा लग सकते हैं कि कुदरत के कहर के आगे सब किस तरह बेबस नजर आ रहे हैं और रोजमर्रा के कामों के लिए भी उन्हें किस तरह के जूझना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details