सरायकेला : झारखंड के सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में लॉकडाउन के दौरान चल रहे भोक्ता मेला को बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें पुलिस के कई जवान और ग्रामीण घायल हो गए. हमले का आरोप गांव प्रमुख के भतीजे बुलबुल पातर पर लगा है.
नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में गांव प्रमुख के भतीजे की ओर से सरकारी गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए भोक्ता मेले का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की भीड़ उमड़ी, मामले की जानकारी होने पर नीमडीह थाना पुलिस प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मेला बंद कराने पहुंची.