भुवनेश्वर :ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur district) के मानेश्वर प्रखंड के तलपाली गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां तलपली गांव (Talpali village) के निवासी भक्त पदन ने अजगर को यह सोचकर एक खूंटे से बांध दिया ताकि इससे गांव के किसी व्यक्ति को नुकसान न हो. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया.
दरअसल, पदन ने विशाल अजगर (giant python ) को अपने घर के पीछे नहर के पास घूमते देखा. जहां बच्चों समेत कई ग्रामीण नहर में नहाने जाते हैं. तो लोगों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अजगर को पकड़ लिया और अपने घर में एक खूंटे से बांध दिया.