दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'1959 में चीन ने जिस इलाके पर किया था कब्जा, वहीं पर चीन ने बसाया गांव' - अरुणाचल में वास्तविक नियंत्रण रेखा

अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन द्वारा एक गांव बनाया गया है. जिसका उल्लेख हाल ही में पेंटागन की एक रिपोर्ट में किया गया है, उस इलाके में है जिस पर चीन का नियंत्रण है. यह बात यहां सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने मंगलवार को कही.

पेंटागन
पेंटागन

By

Published : Nov 9, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली :अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन द्वारा एक गांव बनाया गया है. जिसका उल्लेख हाल ही में पेंटागन की एक रिपोर्ट में किया गया है, उस इलाके में है जिस पर चीन का नियंत्रण है. यह बात यहां सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने मंगलवार को कही.

सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रम पर अमेरिकी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में एक विवादित क्षेत्र में एक बड़ा गांव बनाया है.

एक सूत्र ने कहा कि ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ लगता गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है. उसने वर्षों से उस क्षेत्र में सेना की एक चौकी बनाए रखी है और चीनियों द्वारा किए गए विभिन्न तरह के निर्माण कार्य थोड़े समय में नहीं हुए हैं.

सूत्रों ने कहा कि गांव चीन ने उस इलाके में बनाया है जिस पर उसने करीब छह दशक पहले कब्जा किया था.

सूत्र ने कहा कि इस गांव का निर्माण चीन ने उस इलाके में किया है, जिस पर 1959 में जनमुक्ति सेना (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में एक आपरेशन में असम राइफल्स की चौकी पर हमले के बाद कब्जा कर लिया था. इसे लोंगजू घटना के तौर पर जाना जाता है.

खबरों के मुताबिक ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ लगता गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है. क्योंकि चीन यहां पर लंबे समय से है, लिहाजा वह समय-समय पर निर्माण गतिविधि जारी रखता है. जिस गांव को लेकर मीडिया में खबरें आई हैं, यही वह इलाका है. यहां पर चीन ने निर्माण किसी एक दिन में नहीं किया है. चीन ने यहां पर अपनी चौकी बना रखी है.

पढ़ें :अमेरिका-भारत रक्षा उद्योग प्रदर्शनी : अधिकारियों ने अहम क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित किया

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details