दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव, 'जल समाधि' पर रोए ग्रामीण - Submerged Lohari village

शहरों और गांवों को रोशन करने के लिए विकासनगर के लोहारी गांव ने जल समाधि ले ली है. लोहारी गांव के लोग अपनी आंखों के सामने अपने घरों और अपनी जमीनों को जलमग्न होता देख रहे हैं. ये दृश्य भावुक करने वाला है.

खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव
खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव

By

Published : Apr 12, 2022, 4:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारी गांव ने हमेशा के लिए जल समाधि ले ली है. करीब 71 परिवारों वाला लोहारी गांव अब इतिहास के पन्नों में ही पढ़ा और देखा जाएगा. व्यासी बांध का पानी धीरे-धीरे गांव में बढ़ रहा है. ऐसे में लोहारी गांव के ग्रामीण अपनी आंखों के सामने अपने घरों को जलमग्न होता देख रहे हैं और यह देखकर ग्रामीणों के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जीवन किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं है. उत्तराखंड में कभी कुमाऊं तो कभी गढ़वाल में बनने वाले विद्युत उत्पादन बांधों की वजह से सैकड़ों परिवारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. टिहरी से लेकर अन्य बांध परियोजनाओं में हजारों लोगों ने विस्थापन का दंश झेला है. एक बार फिर से उत्तराखंड के देहरादून स्थित विकासनगर क्षेत्र के गांव के लोग अपने पुश्तैनी घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. जिस गांव में वह पैदा हुए, बचपन बीता, शादी हुई और हर रीति-रिवाज का वह हिस्सा बने, आज वह गांव जलमग्न हो गया है.

खुद को डुबोकर रोशनी देगा देहरादून का लोहारी गांव

लोहारी गांव के लोगों का कहना है कि उनको इस बात का बहुत दुःख हो रहा है कि जिस गांव में उनका बचपन बीता, आज वो गांव हमेशा के लिए जलमग्न हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि आज वो अपनी जमीन और अपनों घर को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं. हमारे बच्चे रो रहे हैं. अपनी पैतृक संपत्ति को इस तरह अपनी आंखों के सामने जलमग्न होते हुए देख रहे हैं.

लोहारी गांव के 71 परिवार हुए प्रभावित: बेहद खूबसूरत और पहाड़ों के बीच में बसा यह गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं था, लेकिन परियोजना के लिए इस गांव को डुबोया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कल शाम यानी बुधवार तक यह गांव पूरी तरह जलमग्न हो जाएगा. इस गांव में लगभग 71 परिवार रहते थे, जिनको सरकार अब विस्थापित कर रही है. बताया जा रहा है कि इस गांव में रहने वाले 5 लोगों का कोई भी वारिस नहीं है. सरकार की मानें तो सभी लोगों के खातों में पैसा डाल दिया गया है, जबकि सरकार ने जमीन और घर देने का भी इन लोगों को वादा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह बांध के ऊपर ही आसपास किसी जगह पर बसना चाहते हैं, ताकि उनकी यादें इस पहाड़ी और पहाड़ से जुड़ी रहें.

क्या है लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना:व्यासी बांध परियोजना का जलस्तर 669 मीटर तक पहुंचने के साथ ही कल सुबह यानी सोमवार को पानी खेतों स्कूल पंचायत घर और गांव के घरों तक पहुंचने लगा था. धीरे-धीरे शाम तक जलस्तर बढ़ता गया और घरों की दहलीज को लांघते हुए पानी ऊपर तक चढ़ने लगा है. यह बांध परियोजना 120 मेगावाट की परियोजना है, जिसका स्वामित्व उत्तराखंड के पास ही है. इस बांध की ऊंचाई 204 मीटर यानी 669 फीट है, जबकि इसकी उत्पादन क्षमता को 300 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है. इस परियोजना का काम साल 1987 में शुरू हुआ था, जिसको अब पूरा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details