नई दिल्ली : अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के 30 साल पुराने दोस्त और फार्म हाउस के ऑनर विकास मालू पर 15 करोड़ रुपये के चक्कर में हत्या का दावा करने वाली महिला पुलिस की जांच में नही पहुंची है. इससे एक बार फिर इस मामले में कन्फ्यूजन क्रिएट हो गया है कि जब पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर विकास मालू की पत्नी ने दावा किया था कि 15 करोड़ रुपये के चक्कर में हत्या की गई है, तो जब पूछताछ के लिए बुलाया तो वह पुलिस के पास क्यों नहीं पहुंची.
Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला - दिल्ली पुलिस न्यूज
सतीश कौशिक के मौत मामले में फार्म हाउस के मालिक विकास मालू पर हत्या का दावा करने वाली महिला पुलिस की जांच में नही पहुंची है.
महिला ने सतीश कौशिक की मौत के मामले में जांच ऑफिसर विजय सिंह पर भी सवाल खड़ा कर दिया और उसे हटाने की मांग की थी, क्योंकि उनका आरोप है कि उसने जब अपने पति पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, तो उस मामले की जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ही था. उसने जांच को भटकाने की कोशिश की थी. हालांकि विजय सिंह को सतीश कौशिक मामले में जांच से हटाया गया है या नहीं इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.
वहीं, अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप के बाद कल विकास मालू खुलकर सामने आए और उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी के द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप और 15 करोड़ रुपये की लेनदेन के विवाद को लेकर साफ कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं, झूठे हैं और एक साजिश के तहत अभी इस मुद्दे को उछाला जा रहा है. क्योंकि अब वह उनके साथ नहीं है, इसलिए वह अभी मौका देखकर अपना फायदा उठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब सतीश कौशिक की रात में तबीयत खराब हुई थी, तो उसके मैनेजर उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए. वह भी 10 मिनट के बाद वहां पहुंच गए थे. सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में मुंबई भी गए थे. वहां फैमिली वालों से मुलाकात की और वापस आ गए. जैसे ही घरवाले फ्री हो जाएंगे दोबारा वहां उनसे मिलने जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की जो बात कही कि होली की पार्टी में दाऊद का बेटा भी आया था, वह गलत है. क्योंकि पूरी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है. पुलिस ने जांच की है. साथ ही घटना के बाद भी पूछताछ की थी. हमने सारी बातें बताई और आगे भी पूछताछ होती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं. मैं कहीं गया नहीं हूं मैं यही दिल्ली में ही हूं.
सतीश कौशिक के साथ हमारा गहरा संबंध था. मालू ने कहा कि उनकी दूसरी पत्नी यह आरोप जानबूझकर लगा रही है. क्योंकि पिछले साल जून में बड़ी रकम देने से मना कर दिया था. उसके बाद से बेवजह का आरोप लगा रही है और संयोग से होली के दिन यह दुखद हादसा हो गया तो, उसको देखकर वह अपना फायदा उठाना चाह रही है. उसके किसी भी आरोप में दम नहीं है ना ही कोई ऐसी बात है. अब इस मामले में आगे क्या होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि विकास मालू की दूसरी पत्नी अचानक जांच के लिए नहीं पहुंची तो फिर अफवाह का दौर शुरू हो गया कि क्या वजह रही होगी ?
ये भी पढ़ें:Terror of Dogs: बच्चे की मौत के बाद सिंधी मोहल्ले में डर के साए में जी रहे लोग, मां ने सुनाई आपबीती