विजयवाड़ा :आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नाबालिगों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime Police) ने दो दिनों में चार मामले दर्ज किए हैं. ये मामले सीआईडी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दर्ज किए गए हैं.बताया जाता है कि विजयवाड़ा से फेसबुक के अलावा यूट्यूब और जीमेल के जरिए बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड की जा रही थीं. पुलिस ने एक मामले में 12 आरोपी बनाए हैं जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करना एक गंभीर अपराध है. इसको लेकर लगातार पुलिस के द्वारा निगरानी भी की जाती है. यदि कोई इस तरह की तस्वीर या वीडियो अपलोड करता है तो आधुनिक तकनीक के जरिए उसकी तुरंत पहचान कर ली जाएगी. साथ ही सीआईडी विभाग ऐसे व्यक्तियों के विवरण का पता चला लगाने के साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा.