दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: जननयोगाश्रम के सिद्धेश्वर स्वामी का निधन - vijayapura saint siddheshwar swami died

कर्नाटक के विजयपुरा जननयोगाश्रम के सिद्धेश्वर स्वामी का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

Vijayapura Jnanayogashrama Siddeshwar Swamiji passed away
कर्नाटक: जननयोगाश्रम के सिद्धेश्वर स्वामी का निधन

By

Published : Jan 3, 2023, 6:29 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:27 AM IST

विजयपुरा: जननयोगाश्रम के संत सिद्धेश्वर स्वामी का सोमवार को निधन हो गया. अपनी विद्वता और मुखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध 81 वर्षीय संत पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. अपने अनुयायियों में वॉकिंग गॉड (जीवित भगवान) के रूप में लोकप्रिय संत के निधन की घोषणा करते हुए विजयपुरा के उपायुक्त विजय महंतेश धनम्मनावा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को आश्रम में अंतिम सांस ली.

कर्नाटक सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने सिद्धश्वर स्वामी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने का निर्णय किया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम पांच बजे के करीब किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम बोम्मई, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और अन्य ने ज्ञानयोगश्रम के द्रष्टा सिद्धेश्वर स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह अपने विद्वतापूर्ण प्रवचनों और शक्तिशाली वाक्पटुता के लिए जाने जाते थे.

अपने शिष्यों के बीच चलते भगवान के रूप में जाने जाने वाले द्रष्टा के निधन की घोषणा करते हुए, विजयपुरा के उपायुक्त, विजय महंतेश दानमनवा ने कहा कि उन्होंने सोमवार शाम आश्रम में अंतिम सांस ली. बड़ी संख्या में भक्त और अनुयायी ज्ञानयोगश्रम परिसर में अंतिम दर्शन करने के लिए एकत्रित हुए थे और उनमें से कई लोग गमगीन थे. द्रष्टा के भक्त और अनुयायी कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी फैले हुए हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक:सिद्धेश्वर स्वामी की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अन्य नेताओं ने शोक जताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'परमपूज्य श्री सिद्धेश्वर स्वामी जी को समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा.

उन्होंने दूसरों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया और उनके विद्वतापूर्ण उत्साह के लिए भी उनका सम्मान किया गया. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके असंख्य भक्तों के साथ हैं. शांति.'

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि कर्नाटक सरकार ने सिद्धेश्वर स्वामी को राजकीय सम्मान देने का फैसला किया है. विजयपुरा जिला प्रशासन ने दिवंगत लोगों के सम्मान में और जनता को उनके अंतिम सम्मान की सुविधा प्रदान करने के लिए मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अब अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा : रेल मंत्री

मंगलवार सुबह 4.30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए आश्रम में रखा जाएगा, उसके बाद पार्थिव शरीर को सैनिक स्कूल परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसे एक बार फिर आश्रम लाया जाएगा जहां शाम पांच बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details