नागपुर :महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस की ओर से आयोजित होने वाले विजयादशमी उत्सव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. आरएसएस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि गायक और संगीतकार शंकर महादेवन इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे. बयान में कहा गया है कि यह समारोह 24 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में नागपुर में होगा. हालांकि, इसपर अभी तक गायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
बात दें कि साल 2022 में इसी अवसर पर एवरेस्ट फतह करने वाली पद्मश्री संतोष यादव को इस आयोजन की मुख्य अतिथि बनाया गया था. संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं यह पहली बार था जब किसी महिला को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक रूप से पर विजयादशमी उत्सव आयोजित करता रहा है.