दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vijayadashami Utsav of RSS : आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में शंकर महादेवन होंगे मुख्य अतिथि - आरएसएस के विजयादशमी उत्सव

गायक और संगीतकार शंकर महादेवन इस साल नागपुर में होने वाले आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Vijayadashami Utsav of RSS
शंकर महादेवन. (तस्वीर: एक्स/@Shankar_Live)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 12:45 PM IST

नागपुर :महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस की ओर से आयोजित होने वाले विजयादशमी उत्सव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. आरएसएस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि गायक और संगीतकार शंकर महादेवन इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे. बयान में कहा गया है कि यह समारोह 24 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में नागपुर में होगा. हालांकि, इसपर अभी तक गायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

बात दें कि साल 2022 में इसी अवसर पर एवरेस्ट फतह करने वाली पद्मश्री संतोष यादव को इस आयोजन की मुख्य अतिथि बनाया गया था. संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं यह पहली बार था जब किसी महिला को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक रूप से पर विजयादशमी उत्सव आयोजित करता रहा है.

ये भी पढ़ें

इस उत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान करने वाले लोगों को बुलाया जाता रहा है. पिछले कुछ वर्षो में आरएसएस विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जैसे विपरित विचारधारा वाले लोगों को भी बुलाता रहा है. हालांकि, यह संभवत: पहला मौका है जब बॉलीवुड में सक्रिय किसी व्यक्ति को इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है.

(अपडेट जारी है...)

Last Updated : Oct 5, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details