नई दिल्ली :जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और गुपकार एलांयस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों को लेकर भाजपा ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रही है, लेकिन चुनाव परिणाम से संतुष्ट है.
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि कश्मीर के जो हालात बनाए गए थे उसमें अब राजनीतिक स्पेस बन रहा है, जिससे वहां के तीन परिवारों के नेता घबराए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अब वहां लोकतंत्र कायम होगा. अभी तक वहां कि स्थिति लोकतंत्र से दूर थी और अब कश्मीर लोकतंत्र से जुड़ेगा और विकास के हर आयाम को पूर करेगा.
ईटीवी भारत से बात करते विजय सोनकर शास्त्री भाजपा नेता ने आगे कहा कि कश्मीर से जो भी परिणाम सामने आ रहे हैं, वो हमारी अपेक्षा से बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कल जो लोग मतदान नहीं करते थे, वोट देने से मना कर देते थे, लेकिन अब वहां कितना लंबा प्रचार चला.
उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल गई है और कश्मीर लोकतंत्र की तरफ बढ़ गया और मुख्यधारा से जुड़ गया है. अब वहां कश्मीर के नेताओं कि नहीं, बल्कि कश्मीर की जनता की चलेगी.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : डीडीसी की 280 सीटों पर मतगणना जारी
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद भाजपा को स्पेस मिला और पीएम मोदी को जनता से प्यार मिला है. वहीं कश्मीर के नेताओं का भविष्य अंधेरे में पड़ गया. वो पहले अवगाववादी ताकतों के साथ खड़े थे, अब राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़ा होना पड़ेगा.