पटना: विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव हुआ. एनडीए की तरफ से पूर्व मंत्री व लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा चुनावी मैदान में थे. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से सीवान सदर से विधायक अवध बिहारी चौधरी ताल ठोक रहे थे. विजय सिन्हा की जीत हुई. वह अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की.
LIVE UPDATE :-
- विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा, पक्ष में 126 और विरोध में 114 वोट
- सीएम नीतीश, मुकेश सहनी और अशोक चौधरी सदन से बाहर निकले
- विधानसभा की कार्यवाही शुरू, मुख्यमंत्री फिर पहुंचे सदन में
- फिर विजय सिन्हा के पक्ष में गिनती शुरू
- विपक्ष की अब हो रही गिनती
- एआईएमआईएम के सदस्य विपक्ष के साथ
- विपक्षी दलों के विधायक आसन के आगे कर रहे हैं नारेबाजी
- संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कई बार ऐसा हुआ है मतदान में मुख्यमंत्री सदन में मौजूद रहे हैं
- विपक्ष के सदस्य सदन के अंदर धरना पर बैठे
- हंगामे के बीच मतदान शुरू
- प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा जो सदस्य हैं वही मतदान में लेंगे भाग
- विपक्ष के सदस्यों का हंगामा
- विपक्षी दलों के विधायक आसन के आगे कर रहे हैं नारेबाजी
- विधानसभा अध्यक्ष के लिये 17 प्रस्ताव
- NDA की तरफ से 11 और महागठबंधन की तरफ से 6 प्रस्ताव
- विधानसभा अध्यक्ष के लिये चुनाव शुरू
- विपक्ष गुप्त मतदान की कर रहा है मांग
- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अशोक चौधरी के सदन में रहने पर जताई आपत्ति
- प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा जो सदस्य हैं वही मतदान में लेंगे भाग
चुनाव को लेकर एनडीए के दलों ने व्हिप जारी कर दिया. बिहार विधानसभा में बीजेपी को 74, जदयू को 43, हम को 4 और वीआईपी को भी 4 सीटें मिली है. बहुमत के लिए 122 सीट चाहिए और एनडीए के पास 125 सीट है. इसके अलावा एक निर्दलीय का भी समर्थन एनडीए को है. ऐसे में एनडीए के पास बहुमत 126 तक पहुंच गया है.
चुनाव बना प्रतिष्ठा का सवाल
विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव एनडीए के लिए प्रतिष्ठा के सवाल के साथ-साथ बहुमत दिखाने का एक मौका भी है. इसलिए जदयू की ओर से सभी विधायकों को फोन कर एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा को वोट करने का निर्देश दिया गया है.