दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में भाजपा सरकार को जनता नहीं करेगी वोट, इसलिए आलाकमान ने सीएम बदला : चिदंबरम - नई दिल्ली

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में विजय रूपाणी नीत सरकार को भाजपा हाईकमान ऑफ वन द्वारा पारित अविश्वास प्रस्ताव से सत्ता से बाहर कर दिया गया.

Vijay
Vijay Vijay

By

Published : Sep 17, 2021, 9:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने दावा किया कि 2022 में गुजरात के लोगों द्वारा रूपाणी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा, इसीलिए उन्हें पहले ही हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली नई सरकार का भी वही हश्र होगा.

उन्होंने कहा कि गुजरात में रूपाणी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बीजेपी हाई कमांड ऑफ वन द्वारा पारित अविश्वास प्रस्ताव से सत्ता से बाहर कर दिया गया. भगवान का शुक्र है कि यह गुजरात के लोगों द्वारा दिसंबर 2022 में वोट देने से पहले किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जब भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली नई सरकार लोगों से विश्वास मत मांगेगी, तो उसे भी वोट नहीं मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें-गुजरात की 'नई सरकार' में कोई मंत्री नहीं हुआ रिपीट, बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक या फिर...?

भाजपा ने गुरुवार को चार दिन पुराने भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले मंत्रालय में मंत्रियों के रूप में पदार्पण करने वाले 21 सहित 24 सदस्यों को शामिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में पिछले विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले शासन के सभी मंत्रियों को हटा दिया गया है. विधानसभा चुनाव से एक साल पहले आए नए मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का पद नहीं है, जो रूपाणी के नेतृत्व वाले मंत्रालय में नितिन पटेल के पास था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details