देहरादून:अगले साल की शुरुआत में जिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है. उत्तराखंड में भी हर दल चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है, नेताओं की बयानबाजी भी चौथे गियर में पहुंच गई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय बहुगुणा ने एक बयान दिया है. विजय बहुगुणा का बयान इशारा करता है कि उत्तराखंड में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने वाला है. वैसे भी 2021 को उत्तराखंड के इतिहास में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर याद किया जाएगा.
विजय बहुगुणा ने क्या कहा ?
दरअसल उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ताधारी दल भाजपा अपने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को प्रोजेक्ट कर रहा है. मौजूदा मुख्यमंत्री के होते हुए ये वाजिब भी लगता है. लेकिन यह बात कई वरिष्ठ नेताओं के गले नहीं उतर रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा का मन टटोला गया तो उन्होंने अपनी बेबाक राय मीडिया के सामने रखी.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है और भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुख्यमंत्री को यहां पर रिपीट किया जाए. उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा में रिपीट नहीं किया जाता है, यह साबित हो चुका है. बहुगुणा ने अपने बयान में यह भी बताने की कोशिश की है कि अभी उत्तराखंड में टॉप लीडरशिप बाकी है. वहीं, बहुगुणा ने बीते रोज नाराज पूर्व विधायकों और सरकार दायित्वधारी रहे वरिष्ठ नेताओं को मनाने के लिए बुलाई गई बैठक के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बैठक में कौन आया कौन नहीं आया, ये देखा जाएगा लेकिन आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और अनुशासन में हैं.
विजय बहुगुणा की 'जजमेंट' क्या हैं ?
विजय बहुगुणा इलाहबाद हाइकोर्ट से लेकर बॉम्बे हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं और अब बीते करीब एक दशक से वो सियासत की नब्ज टटोल रहे हैं. चुनाव दहलीज पर हैं तो सवाल है कि चुनाव से पहले विजय बहुगुणा की 'जजमेंट' क्या कहती है. दरअसल विजय बहुगुणा बीते महीनों में गुजरात से लेकर कर्नाटक जैसे राज्यों का उदाहरण दे रहे हैं जहां बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदले हैं. गुजरात में तो अगले साल के आखिर में चुनाव भी होने हैं. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे विजय बहुगुणा बीजेपी की इस रोटेशन पॉलिसी को अच्छा मानते हैं. वैसे बीजेपी ऐसा असम में भी कर चुकी है जहां 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार कमल खिला तो बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था, जबकि इस साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को रिपीट ना करके हेमंत विस्वा सरमा को मुख्यमंत्री बना दिया. विजय बहुगुणा के मुताबिक बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर रोटेशन पॉलिसी है यानि जो एक बार मुख्यमंत्री बन जाए जरूरी नहीं कि वो बार-बार मुख्यमंत्री बने, उसे संगठन के काम से लेकर अन्य जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं.
लेकिन विजय बहुगुणा मध्य प्रदेश का उदाहरण भूल गए जहां लगातार तीन कार्यकाल के बाद शिवराज चौहान चौथी बार भी मुख्यमंत्री बने हैं, रमन सिंह भी लगातार 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे और देश के प्रधानमंत्री खुद लगातार 13 साल से ज्यादा गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उत्तराखंड में ही भुवन चंद खंडूड़ी को बीजेपी ने रिपीट किया था जो पहले साल 2007 से 2009 तक और फिर 2011 से 2012 तक मुख्यमंत्री रहे.
तो क्या धामी सीएम नहीं बनेंगे ?