तिरुवनंतपुरम : केरल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा-BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी के कन्नूर स्थित आवास पर स्टेट विजिलेंस ने छापेमारी की है. बता दें कन्नूर किले में एक लाइट एंड साउंड शो में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर छापेमारी की जा रही है.
अधिकारियों ने 2016 में कन्नूर किले में एक लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में अब्दुल्लाकुट्टी से यहां उनके आवास पर पूछताछ की. लाइट एंड साउंड शो तब आयोजित हुआ जब वह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के कार्यकाल के दौरान विधायक थे.
बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्लाकुट्टी ने दावा किया कि वीएसीबी की टीम ने उनके घर पर कोई छापेमारी नहीं की. उन्होंने कहा, यह दौरा अधिकारियों द्वारा अनियमितताओं की प्रारंभिक जांच का हिस्सा था.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, एक विधायक के रूप में मैंने लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने की पहल की थी. यह 2016 में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) द्वारा आयोजित किया गया था. यह चौंकाने वाला है कि भारी भ्रष्टाचार हुआ है. मेरा मानना है कि पूर्व पर्यटन मंत्री और अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.