प्रयागराजः अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद 21 अप्रैल को आतंकी संगठन अलकायदा की तरफ से धमकी भरा खत सामने आने से खलबली मच गयी है. पुलिस ने अतीक अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को पुलिस लाइन में रखा हुआ था लेकिन इस धमकी भरे खत के आने के बाद से तीनों शूटरों को जिस जगह पर रखा गया है वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस लाइंस आने वाले हर व्यक्ति की पड़ताल कर ही भीतर जाने दिया जा रहा है.
अलकायदा की धमकी के बाद अतीक के हत्यारोपी शूटरों की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस लाइन में अलर्ट - Prayagraj police line news
अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने के लिए आतंकी संगठन अलकायदा ने धमकी दी है. इसके मद्देनजर प्रयागराज पुलिस लाइंस में चौकसी बढ़ा दी है. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.
![अलकायदा की धमकी के बाद अतीक के हत्यारोपी शूटरों की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस लाइन में अलर्ट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18320689-thumbnail-16x9--24.jpg)
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या से देश भर में माफियाओं से सम्बंध रखने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. इस बीच घटनाक्रम के पांचवें दिन दुनिया के खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक अलकायदा ने 7 पन्नों का धमकी भरा पत्र भेजकर बदला लेने की चेतावनी दी है. इसके बाद से एहतियात के तौर पर अतीक अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले शूटरों की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है.
पुलिस लाइन में जांच पड़ताल के बाद हो प्रवेश
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को प्रयागराज पुलिस इन दिनों रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. 23 अप्रैल की शाम 5 बजे तक के लिए पुलिस को तीनों शूटरों की कस्टडी रिमांड मिली है इसलिये पुलिस तीनों को अपनी कस्टडी में रख कर पूछताछ कर रही है. इस दौरान अलकायदा से मिली धमकी के बाद आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लाइन में प्रवेश से पहले पूछताछ की जा रही है. बिना किसी विशेष वजह से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. गेट पर हर शख्स की कड़ी जांच की जा रही है.