तिरुवनंतपुरम : केरल में विजय दशमी पर 'विद्यारम्भम' अनुष्ठान के साथ राज्य भर के बच्चे शिक्षा की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हैं और बुधवार को भी विजय दशमी के अवसर पर कई बच्चों ने इसकी शुरूआत की. राज्य में विजय दशमी को 'विद्यारम्भम' के तौर पर भी मनाया जाता है. इस दिन राज्य के मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों में विद्वान, लेखक, शिक्षक और समाज के अन्य वर्ग के कई लोग आमतौर पर दो से तीन साल की उम्र के अपने बच्चों से उनका पहला अक्षर लिखवाते हैं. इसकी शुरुआत 'हरि श्री गणपतिये नमः' मंत्र से की जाती है.
वे नन्हे-मुन्नों को चावल से भरी थाली पर 'हरि श्री गणपतिये नमः' लिखने में मदद करते हैं या इसे बच्चे की जीभ पर सोने की अंगूठी से लिखा जाता है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) इस अवसर पर मंदिर व अन्य पंडालों में पहुंच कर बच्चों के जीवन के इस महत्वपूर्ण पल के साक्षी बने. वहीं, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन ने ऐसा एक अनुष्ठान अपने आवास पर ही आयोजित किया.
खान और थरूर ने इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की और बच्चों को इसके लिए बधाई दी. केरल राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, 'राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विजय दशमी के मौके पर तिरुवनंतपुरम के पूजाप्पुरा में सरस्वती मंडपम और श्री सरस्वती देवी मंदिर गए. उन्होंने कुछ बच्चों को शिक्षा की दुनिया में अपना पहला कदम रखने में मदद की. #विद्यारम्भम.' जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल खान ने कहा, 'केरलवासियों को विजय दशमी की शुभकामनाएं. विद्या की दुनिया में कदम रख रहे बच्चों को मेरा स्नेह व दुआएं.'