MP Borewell Accident:मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव में मंगलवार को 2 साल की एक बच्ची अस्मिता अपने घर में बने 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. करीब 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. अस्मिता का आज ही जन्मदिन भी था.
वहीं डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि "बच्ची की मौत अस्पताल लाने के 3-4 घंटे पहले ही हो चुकी थी. जब बच्ची को बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर में अकड़न आ चुकी थी. सामान्य तौर पर किसी की मौत के बाद ऐसा 10-12 घंटे में होता है, लेकिन गीली मिट्टी की वजह से बच्ची की मौत के बाद उसकी बॉडी में अकड़न आ गई. इससे ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची की मौत बोरवेल के अंदर ही हो चुकी थी." विदिशा एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि "हमारी पहली प्राथमिकता बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकालना था. मामले में जांच की जाएगी. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
20 फुट की गहराई में फंसी थी बच्ची:दरअसल, मामला सिरोंज के पथरिया थाना के कजारिया बरखेड़ा का है, जहां दो साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के पास चली गई थी. बोरवेल खुला हुआ था, जिसके कारण बच्ची का पैर फिसला और वह सीधे बोरवेल में जा गिरी. बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने इस बात की जानकतारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को दी. बच्ची के पिता का इंदर सिंह अहरवार ने बताया कि "अस्मिता घर के आंगन में खेल रही थी. आंगन में ही बोरवेल है. सुबह 10 बजे के आसपास बच्ची खेलते हुए बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद हमने तुरंत ही बच्ची के गिरने की जानकारी प्रशासन को दी. जीवित है और अंदर से जवाब भी दे रही है."