देहरादून:जिलेके ग्रामीण इलाके विकासनगर से मित्र पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक कांस्टेबल एक चोर को तालिबानी सजा देते हुए उसके घुटने तोड़ रहा है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है.पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को दी गई है. जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
खाकी के रूप में खलनायक बनी मित्र पुलिस:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की करतूत उजागर करता ये वायरल विडियो थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत बद्रीपुर गांव का है. वीडियो में कांस्टेबल चोरी के आरोपी को न सिर्फ बुरी तरह से पीट रहा है, बल्कि अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग करता नजर आ रहा हैं. वर्दी की हनक में पुलिस कर्मी कभी चोरी के आरोपी के टांगों पर लकड़ी से मार रहा है, तो कभी पुलिसिया बूट तले चोर के पैर की अंगुलियां रौंद रहा है. खाकी के इस खलनायक की तस्वीर देखकर क्षेत्र में मित्र पुलिस कहे जाने वाली खाकी की जमकर किरकीरी हो रही है.