लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पीआरबी गाड़ी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस कांस्टेबल शहादत अली पर छात्रा का पीछा करने का गंभीर आरोप लगा है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी शहादत अली के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया है.
राजधानी लखनऊ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल लड़की से बातचीत करते हुए जा रहा है. वहीं पीछे से स्कूटी से आ रही एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया और कांस्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है. वीडियो में पीछे से आ रही महिला आरोपी कांस्टेबल से सवाल कर रही है कि आखिर आप इस बच्ची से बात क्यों कर रहे हैं? जिसके जवाब में कांस्टेबल बताता है कि उसकी बच्ची इस लड़की के साथ पढ़ती है. जिसके जवाब में वीडियो बनाने वाली महिला कहती है कि यह लड़की तो एक निजी स्कूल में पढ़ती है. इसके बाद महिला पुलिस कांस्टेबल पर कई आरोप लगाती है. इस वीडियो में पुलिस कांस्टेबल महिला के सवालों का जवाब सही से नहीं दे पा रहा है. महिला उससे सवाल करती है कि आखिर आपकी गाड़ी में नंबर क्यों नहीं है. इस पर सिपाही संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहा है.