श्रीनगर :उत्तराखंडमें बारिश जमकर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं तो नदी-नाले भी उफान पर हैं. कहीं भूस्खलन से मकान जमींदोज हो रहे हैं तो वहीं आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है. ऐसे हालातों के बीच सूबे के आपदा मंत्री धन सिंह रावत का एक बेतुका बयान भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आपदा मंत्री ऐसे एप की बात कर रहे हैं, जिसमें वे बारिश होने के समय और उसकी मात्रा को कंट्रोल कर सकते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया में आपदा मंत्री धन सिंह रावत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं कि ऐसा एप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस एप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की भी मदद मांगेंगे. अब मंत्री जी को कौन समझाए की ऐसा एप भारत में क्या पूरी दुनिया में अभी तक बना ही नहीं है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आपदा मंत्री धन रावत की जमकर चुटकी ले रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.