चंदौली :यूपी पुलिस अक्सर अपनी गोली और बंदूक के दम पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में झट फायर कर या तो बदमाशों को घुटनों के बल ला देती है या फिर एक झटके में काम तमाम कर देती है. यही नहीं बंदूक में गोली न होने पर मुंह से 'ठांय-ठांय' भी कर लेती है. हालांकि बदमाशों का एनकाउंटर करने में माहिर योगी की पुलिस बुजदिल भी है, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं है. चंदौली जिले के धानापुर थाना प्रभारी का वायरल वीडियो देख कर आप सतर्क हो जाएं, क्योंकि पुलिस आपकी सुरक्षा में नहीं आएगी. अगर आपको पता चले कि किसी भी रास्ते पर बदमाशों का बोल-बाला है तो आप उस रास्ते पर जाना छोड़ दें, क्योंकि इसकी राय आपको खुद यूपी पुलिस दे रही है.
दरअसल, चंदौली जिले मेंसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पुलिस की किरकिरी करा रहा है. एक महिला दबंगों की शिकायत लेकर धानापुर थाने में गई तो कार्रवाई करने के बजाय थाना प्रभारी ने महिला को नसीहत देते हुए कहा कि जिस रास्ते में बदमाश हैं, उस रास्ते से न जाकर रास्ता बदल दो. थाना प्रभारी के इस जवाब से आहत महिला ने भी उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यदि बदमाश हैं तो आप किसलिए हैं. महिला के इस जवाब से थाना प्रभारी सकपका गए, क्योंकि उन्हें ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी. महिला के इस जवाब के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि अपनी तहरीर लिख कर दे दीजिए. जब तक कार्रवाई नहीं होती, उस रास्ते से मत जाइए.