नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम जानकर हर कोई उसी की चर्चा कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह मामला पूरी तरह से सुर्खियों में है. मामला गुरुवार का है, जब एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मार दी थी. इसके बाद आरोपी ने खुद भी जहर खा लिया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी. ऐसे में आइए जानते हैं की क्या लड़की की जान बचाई जा सकती थी?
मृतक आरोपी लड़की को करता था परेशान:मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर एमकॉम कर रही छात्रा को घर में गोली लगने की आवाज लोगों ने सुनाई दी. लोग मौके पर पहुंचे तो गोली लगी हालत में छात्रा घर के बालकनी वाले हिस्से में जमीन पर पड़ी हुई थी. हैरत की बात यह थी कि पास में एक और व्यक्ति मौजूद था, जो बेहोश था. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक युवक पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद जहर खा लिया.
दरअसल, आरोपी लड़की से एकतरफा प्यार करता था. उसका पीछा भी किया करता था. लेकिन जब उसने उसकी तरफ देखा तक नहीं तो उसने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी. इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि इससे पहले दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले लड़की दीपमाला को मृत घोषित किया गया और बाद में इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई. युवती के परिवार वालों ने जाम लगाकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. परिवार वाले यह जानना चाहते थे कि आखिरकार उनकी बेटी के साथ ऐसा क्यों किया गया?
क्या लड़की की जान बचाई जा सकती थी?: परिवार वाले सवाल उठा रहे हैं कि आरोपी को कैसे पता चला कि लड़की घर पर अकेली है? यही नहीं परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि जब लड़की को पूर्व में परेशान किया गया था तो लड़की ने शिकायत भी की थी. पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था. पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है. इस आरोप के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या लड़की की जान बचाई जा सकती थी? काश वक्त रहते आरोपी को पकड़ लिया गया होता, तो वह इस तरह की हरकत के लायक नहीं रहा होता.