नई दिल्ली/गाजियाबाद : दूल्हन को इम्प्रेस करने के लिए एक दूल्हे के हवा में फायरिंग करने की घटना सामने आई है. यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के दौरान दूल्हना के साथ वहां दूल्हे का परिवार भी मौजूद थे. Etv bharat वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक लगने के बावजूद इस तरह मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद के प्रताप विहार के इस युवक ने शादी के बाद दुल्हन लेकर मंडप से निकलकर आते वक्त उसने पिस्तौल निकाला और हवा में फायरिंग (Harsh firing in up Ghaziabad) शुरू कर दी. इस दौरान दूल्हे का परिवार मौजूद था और दुल्हन मुस्कुराती नजर आई. हालांकि, एक बार तो दुल्हन भी डर कर बोल बेठी की फायरिंग हवा में ही करना. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अपनी दुल्हन को इम्प्रेस करने चलते हवा में फायरिंग की थी.
पढ़ें :राजद नेता तेजस्वी यादव की हुई सगाई, पहली तस्वीर भी आई सामने