कांकेर : जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी के साथ ग्रामीणों के खिलवाड़ करने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद वन विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चारामा क्षेत्र के कसावाही गांव के नजदीक दो दिनों से दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. जिसने कई ग्रामीणों के फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी को खदेड़ने के प्रयास में ग्रामीण उसके काफी नजदीक तक पहुंच रहे (video of Villagers provoke elephant in Kanker) हैं.
चारामा में हाथी को उकसाने का वीडियो :इस बीच हाथी का एक ग्रामीण को दौड़ाने का वीडियो भी सामने आया (elephant in Kanker Charama ) है. जैसे ही ग्रामीण हाथी के नजदीक पहुंचता है. हाथी उसके पीछे दौड़ने लगता है. खुशकिस्मती रही की ग्रामीण हाथी की चपेट में नहीं आया. पूरे मामले में वन विभाग की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.