दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO: हरिद्वार की श्यामपुर रेंज में दो गजराजों में जबरदस्त भिड़ंत, एक हाथी का टूटा दांत - video of two elephants fighting in haridwar

हरिद्वार वन प्रभाग में दो हाथियों के संघर्ष का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज में पिछले दो दिनों से दो गजराजों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. संघर्ष में एक हाथी का दांत टूट चुका है. वन्य जीवन की बात करें तो यह आम बात है. इससे पहले भी राजाजी की मोतीचूर व चीला रेंज में भी गजराजों की आपसी भिड़ंत देखी गई थी, जिसमें मोतीचूर की चीला में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक गजराज मारा गया था.

elephants haridwar
हाथियों का संघर्ष.

By

Published : May 26, 2022, 1:15 PM IST

हरिद्वार:वन प्रभाग हरिद्वार की श्यामपुर रेंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़े-बड़े दांत वाले दो तस्कर हाथी आपस में भिड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों लगातार दो दिन से आपस में लड़ रहे हैं. जानकारों के अनुसार, अकसर नर हाथियों की बीच ऐसा टकराव देखने को मिलता है.

राज्य के मैदानी वन क्षेत्रों को एशियाई एलिफेंटस की शरणस्थली भी कहा जाता है. कभी यमुना पार से लेकर नेपाल तक ये गजराज स्वछंद रूप से गमन किया करते थे, मगर बढ़ते आबादीय दबाव के चलते इनके बड़े-बड़े कोरिडोर्स अब समाप्ति की ओर हैं. मगर आज भी बड़ी संख्या में गजराज यहां के राजाजी टाइगर रिजर्व, कॉर्बेट और इनके बीच में पड़ने वाले कई वन प्रभागों में फल फूल रहे हैं.

हाथियों में हो रहा आपसी संघर्ष.

ये सीजन इन गजराजों के आपसी संघर्ष का सीजन माना जाता है. इस सीजन में मादा को लेकर विशालकाय गजराज आपस में भीषण संघर्ष करते हैं. पूर्ण वयस्क गजराज इस दौरान प्रजनन के लिए मादाओं की तलाश करता है. यह सबसे ज्यादा संवेदनशील वक्त होता है, क्योंकि इसी दौरान बाहुबली गजराज झुंड पर काबिज होने के लिए आपसी संघर्ष करते हैं. यह संघर्ष कई दिनों तक चलता है, जिसमें कई हाथियों की मौत तक हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-कोटद्वार खोह नदी में अठखेलियां कर रहा हाथियों का झुंड, देखें वीडियो

इसी कड़ी में इन दिनों हरिद्वार वन प्रभाग का ये वीडियो सामने आया है. श्यामपुर रेंज में पिछले दो दिनों से दो गजराज आपस में भिड़ रहे हैं. हाल ही में राजाजी की मोतीचूर व चीला रेंज में भी गजराजों की आपसी भिड़ंत हुई थी, जिसमें मोतीचूर के दोनों गजराज मारे गए थे. वहीं, चीला में हुए आपसी संघर्ष में एक गजराज मारा गया था.

श्यामपुर रेंज अधिकारी यशपाल राठौर का कहना है कि, हाथियों के आपसी संघर्ष की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया है, लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है, हाथियों के आपसी झगड़े में एक हाथी का दांत टूटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details