कोरबा:पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर का नशे में हंगामा करते वीडियो वायरल हो रहा है. शुक्रवार की रात संदीप कंवर शहर के नया बस स्टैंड में नशे की हालत में देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह काफी नशे में था और बस कंडक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहा था. संदीप कभी बस के सामने लेट जाता, तो कभी सड़क पर ही बैठकर गाली गलौज करने लगता. संदीप कंवर वायरल वीडियो में बसकर्मियों पर गरजते हुए नजर आ रहा है. संदीप बीजेपी के सीनियर आदिवासी लीडर ननकीराम का बेटा होने के साथ ही वर्तमान में जिला पंचायत कोरबा का निर्वाचित सदस्य भी हैं. korba news
संदीप कंवर का नशे में हंगामा का वायरल वीडियो यह पूरा मामला :स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार "संदीप कंवर शुक्रवार की रात बेहद नशे में था. उसका सोनालिया पुल के पास किसी से विवाद हुआ था. जिसके बाद वह, यहां से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित नया बस स्टैंड पहुंच गया. जहां एक बस को रुकवाया और बस में काम करने वाले कर्मचारियों से हुज्जत बाजी करने लगा."
रायपुर में लेडी डॉन की दहशत, महिला की बेरहमी से की पिटाई
बस स्टैंड में लगी भीड़ और वीडियो वायरल :नया बस स्टैंड में इस हंगामे को देखने लोगों की भीड़ लग गई. नशे में धुत व्यक्ति को बस के आगे लेट जाने और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए देखने लोग उमड़ पड़े. लोगों को हंगामा करने वाले व्यक्ति को पहचानने में देर नहीं लगी कि वह ननकीराम कंवर का बेटा संदीप कंवर हैं. वायरल वीडियो में संदीप बार बार यह कहते हुए दिख रहे हैं कि "इन्हीं लोगों ने मुझे पीटा है, मैं इस बस के सामने लेट जाऊंगा. इस बस को आगे नहीं बढ़ने दूंगा." किसी ने इसका पूरा वीडियो बना लिया और पुलिस को भी फोन किया. जिसके बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे.
नशे में धुत संदीप को घर पहुंचाया :इस मामले में सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साहू ने बताया कि "नकीराम कंवर के पुत्र संदीप कंवर का किसी के साथ विवाद हुआ था. वह अत्यधिक नशे में था और नया बस स्टैंड में बस के आगे लेट गया था. सूचना पाकर हम नया बस स्टैंड पहुंचे और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालते हुए, हमने संदीप को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया है. इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की है."
नोट: ETV भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है