रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव के तालाब में मंगलवार को एक मासूम साइकिल समेत जा गिरा. तालाब में गिरते ही बच्चा डूबने लगा. ऐसे में पास से गुजरे रहे रिक्शा चालक ने मासूम की चीख पुकार सुनकर उसे तालाब से बाहर निकाल लिया. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे के परिजनों ने रिक्शा चालक का आभार जताया है.
उत्तराखंड: रुड़की में साइकिल समेत तालाब में गिरा बच्चा, रेस्क्यू का वीडियो देखिए - मासूम साइकिल समेत तालाब में जा गिरा
रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव में मंगलवार को एक मासूम साइकिल समेत तालाब में जा गिरा. तालाब में गिरते ही बच्चा डूबने लगा. ऐसे में पास से गुजरे रहे रिक्शा चालक ने मासूम की चीख पुकार सुनकर उसे तालाब से बाहर निकाल लिया. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे के परिजनों ने रिक्शा चालक का आभार जताया है
बच्चा साइकिल चलाते चलाते तालाब के पास पहुंच गया. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और बच्चा साइकिल समेत तालाब में जा गिरा. तालाब में गिरते ही बच्ची की चीख पुकार मच गई. संयोग से उधर से एक रिक्शा चालक गुजर रहा था. रिक्शा चालक ने बच्चे की चीख पुकार सुनी तो तुरंत बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद गया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
कड़ी मशक्कत के बाद रिक्शा चालक ने बच्चे को सकुशल बचा लिया. जिसने भी रिक्शा चालक को बच्चे को बचाते देखा उसने उसकी खूब तारीफ की. बच्चे के माता पिता ने भी रिक्शा चालक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके पास रिक्शा चालक का शुक्रिया अदा करने को शब्द कम पड़ रहे हैं.