दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथियों के साथ 'उद्दंडता', सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा - हाथियों का रास्ता रोका गया

कर्नाटक के हसनूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह के कुछ युवक हाथियों के रास्ते को बाधित कर रहे हैं. उनकी इस उद्दंडता पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.

photo taken from social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

By

Published : Jun 28, 2022, 8:27 PM IST

हैदराबाद : कुछ युवकों द्वारा हाथियों के एक समूह को आगे बढ़ने से बाधित करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है किस तरह के हाथियों के रास्ते को रोकने की कोशिश की जा रही है.

इस पर सोशल मीडिया में काफी गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. इस वीडियो को सुप्रिया साहु आईएएस ने साझा किया है. उन्होंने युवकों के इस व्यवहार को अस्वीकार्य और बर्बर बताया है. सुप्रिया ने उन्हें 'उद्दंड' कहा है. उन्होंने लिखा है कि हाथी बहुत ही प्रिय होते हैं. शुक्र मनाओ कि वे बड़े ह्रदय वाले हैं, अन्यथा तुम जैसे गंवारों से निपटने में उन्हें समय भी नहीं लगेगा. वीडियो कर्नाटक के हसनूर का बताया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'यह क्या बर्बरता है ? हाथियों के इतने करीब जाने के लिए कार की क्या जरूरत थी..उसे रुक जाना चाहिए था और हाथियों को शांति से गुजरने देना चाहिए था. बस इतना ही भाई.'

एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि हमलोगों को पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणियों के प्रति अधिक विचारशील होना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट सतर्क गश्ती और फॉरेस्ट में जाने वाले रास्तों पर कैमरों की आवश्यकता है.

ये भी पढे़ं: रसोई की दीवार तोड़कर खाद्य सामग्री की बोरी ले गया हाथी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details