हैदराबाद : कुछ युवकों द्वारा हाथियों के एक समूह को आगे बढ़ने से बाधित करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है किस तरह के हाथियों के रास्ते को रोकने की कोशिश की जा रही है.
इस पर सोशल मीडिया में काफी गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. इस वीडियो को सुप्रिया साहु आईएएस ने साझा किया है. उन्होंने युवकों के इस व्यवहार को अस्वीकार्य और बर्बर बताया है. सुप्रिया ने उन्हें 'उद्दंड' कहा है. उन्होंने लिखा है कि हाथी बहुत ही प्रिय होते हैं. शुक्र मनाओ कि वे बड़े ह्रदय वाले हैं, अन्यथा तुम जैसे गंवारों से निपटने में उन्हें समय भी नहीं लगेगा. वीडियो कर्नाटक के हसनूर का बताया जा रहा है.