दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल के बिलासपुर में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग, वीडियो देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे

Paragliding With Scooty: क्या आपने किसी को बाइक या स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करते देखा है ? अगर नहीं देखा तो आज देखिए. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक शख्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग की है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

paragliding with scooty
हिमाचल के बिलासपुर में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 3:31 PM IST

हिमाचल के बिलासपुर में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग

बिलासपुर : क्या आपने कभी पैराग्लाइडिंग की है ? अगर की है तो क्या आपने किसी को बाइक या स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करते देखा है ? वैसे तो पैराग्लाइडिंग के बारे में सोचकर ही कई लोगों के रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. ऐसे में बाइक या स्कूटर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के बारे में सोचकर ही डर लगता है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक शख्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग की है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है. वीडियो बिलासपुर के बंदला पैराग्लाइडिंग साइट का है, पंजाब के हर्ष ने स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरी और उसे कंप्लीट किया.

दरअसल हर्ष एक ट्रेंड पैराग्लाइडर पाइलट हैं. उड़ान के दौरान वजन ज्यादा ना हो इसलिये उन्होंने फ्लाई करने से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी निकाल दी. हर्ष का ये करतब देखने के लिए वहां काफी भीड़ भी उमड़ी और फिर स्कूटी के साथ हवा में उड़ते हुए हर्ष को देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ ताली बजाने लगा. हर्ष ने बताया कि उन्होंने भी इस तरह स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करने की पहली बार कोशिश की है जो कामयाब रही.

स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर साल कई पर्यटक पैराग्लाइडिंग करने की चाहत लेकर आते हैं. आपको बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में पैराग्लाइडिंग साइट हैं. जहां आप हवा में उड़ने का अरमान पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में ठंडे बस्ते में पड़ी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की योजना, कैसे पूरा होगा ग्रीन स्टेट का सपना ?

Last Updated : Dec 15, 2023, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details