बिलासपुर : क्या आपने कभी पैराग्लाइडिंग की है ? अगर की है तो क्या आपने किसी को बाइक या स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करते देखा है ? वैसे तो पैराग्लाइडिंग के बारे में सोचकर ही कई लोगों के रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. ऐसे में बाइक या स्कूटर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के बारे में सोचकर ही डर लगता है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक शख्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग की है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है. वीडियो बिलासपुर के बंदला पैराग्लाइडिंग साइट का है, पंजाब के हर्ष ने स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरी और उसे कंप्लीट किया.
दरअसल हर्ष एक ट्रेंड पैराग्लाइडर पाइलट हैं. उड़ान के दौरान वजन ज्यादा ना हो इसलिये उन्होंने फ्लाई करने से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी निकाल दी. हर्ष का ये करतब देखने के लिए वहां काफी भीड़ भी उमड़ी और फिर स्कूटी के साथ हवा में उड़ते हुए हर्ष को देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ ताली बजाने लगा. हर्ष ने बताया कि उन्होंने भी इस तरह स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करने की पहली बार कोशिश की है जो कामयाब रही.