नारायणपुर: बस्तर में चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बीजेपी नेता की हत्या कर अपने मंसूबों को जता दिया है. नक्सलियों ने लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली को झटका पहुंचाने का काम किया है. शनिवार शाम को नारायणपुर के कौशलनार में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. यह मर्डर उस वक्त किया गया जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.
बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने: बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो सामने आया है. इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में स्थानीय भाषा में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी वक्त कुल्हाड़ी लेकर आए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चुनाव से महज तीन दिन पहले नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. रतन दुबे की हत्या से एक ओर जहां नारायणपुर में मातम का माहौल है तो दूसरी ओर इस मुद्दे पर सियासी पारा भी हाई है. स्थानीय गोड़ी भाषा में रतन दुबे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बात कर रहे थे तभी नक्सलियों ने पीछे से सिर पर वार कर दिया.जिससे वह नीचे गिर गए इसके बाद उन पर 2-3 बार और वार किए.नक्सलियों के हत्या के पूर्व सभा को संबोधित करते वक्त का घटना स्थल से वीडियो सामने आया है.
रतन दुबे की हत्या पर योगी आदित्यनाथ ने कही बड़ी बात: रतन दुबे की हत्या पर बस्तर में योगी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इसे कायराना हरकत बताया है और कहा कि कांग्रेस के इशारे पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है
"जिसने रतन दुबे की हत्या की है, स्वाभाविक रूप से इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा. जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा जांच करवाएगी और दोषियों को जेल भेजेगी. आरोपियों को ऐसी सजा करवाएगी जैसे उत्तरप्रदेश में माफिया के खिलाफ किया जा रहा है. रतन दुबे के साथ जो हुआ है यह कांग्रेसियों और नक्सलियों की बौखलाहट है. उनको मालूम है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आते ही इनकी छाती पर भी बुलडोजर चलवाया जाएगा.":योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश