देहरादून:अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित आर्य का वनंत्रा रिजॉर्ट इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच वनंत्रा रिजॉर्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो 13 दिसंबर, 2021 का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रिजॉर्ट में एक पार्टी चल रही है. वीडियो में करीब 15 से 20 लोग दिखाई दे रहे हैं. वीडियो रिजॉर्ट के बाहर का है, जहां कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे और कुछ लोग जाम टकराकर म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं.
वनंत्रा रिजॉर्ट की एक्स मैनेजर के बयान पर गौर करें तो रिजॉर्ट में जिस तरह की गतिविधियों की जानकारी मीडिया को दी है. यह वीडियो भी उन गतिविधियों की पुष्टि करता नजर आ रहा है. एक्स मैनेजर ने ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में बताया था कि पुलकित आर्य का रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा था. लड़कियों का आना-जाना था. यह वीडियो भी किसी लड़की ने ही रिकॉर्ड किया था.
वनंत्रा रिजॉर्ट में होता था नशे का धंधा! नियमों को ताक पर हो रही अय्याशी:वनंत्रा रिसोर्ट में 13 दिसंबर, 2021 को चल रही इस पार्टी में खुलेआम शराब परोसी जा रही है. ना गांव वालों की चिंता, ना पुलिस प्रशासन का डर. अपने बाप के रसूख में कैसे पुलकित आर्य पार्क क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब पार्टी कर रहा है.
अंकिता मर्डर केस: बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी, लेकिन बीती 18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड ने दिलाई 10 साल पुराने रचना केस की याद, वकीलों ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका
जब पुलिस ने जांच की तो वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तब जाकर तीनों ने राज उगला. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.