बेंगलुरु/नई दिल्ली/मैसूर : कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बी जेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का एक शानदार निजी विमान में दिल्ली से बेंगलुरु तक की यात्रा ऐसे समय में करना 'बेहद अनुचित' था जब राज्य गंभीर सूखे के हालात से गुजर रहा हो. इस मामले पर सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस फ्लाइट में यात्रा करते हैं? आप मुझे बताएं और कृपया यह सवाल बीजेपी से पूछें. पीएम मोदी फ्लाइट में अकेले यात्रा करते हैं? क्या आप उनसे पूछते हैं कि वे अकेले यात्रा क्यों करते हैं?
वीडियो में सिद्दारमैया आवास मंत्री खान और राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा समेत अन्य लोगों के साथ दिखे. भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा, 'यदि असहिष्णुता का कोई चेहरा होता तो कर्नाटक सरकार इसमें सबसे आगे होती. पूरा कर्नाटक गंभीर सूखे की चपेट में है, किसान फसलों को नुकसान होने और कोई बारिश न होने तथा बमुश्किल से कोई विकास कार्य होने के कारण सबसे खराब संकट का सामना कर रहे हैं. इन सबके बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राज्य की गरीब युवतियों के सामने अपनी समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा करने के बारे में सोच सकते हैं.'
विजयेंद्र ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'वे सूखा राहत कार्यों के लिए निधि मांगने के लिए इस महंगे विमान में यात्रा कर रहे हैं! हमारे संकट का यह भद्दा उपहास है. कांग्रेस के मंत्रियों के लिए करदाताओं का पैसा लूटना बहुत आसान है.'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री की ‘शानदार’ उड़ान पर प्रह्लाद जोशी ने कहा, यह बेहद अनुचित है
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का एक शानदार निजी विमान में दिल्ली से बेंगलुरु तक की यात्रा ऐसे समय में करना बेहद अनुचित था जब राज्य गंभीर सूखे के हालात से गुजर रहा हो. सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट सहयोगी बी जेड जमीर अहमद खान और कृष्णा बायरेगौड़ा के शानदार निजी विमान से यात्रा करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जोशी ने यह टिप्पणी की.