दरभंगा :दिल्ली में मास्कके लिए रोकने पर एक पति-पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो खूब वायरल हुआ था. ठीक उसी प्रकार का एक वीडियो दरभंगा में भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पति और पत्नी बिना मास्क के आ रहे हैं. जिस पर वहां तैनात पुलिसकर्मी दोनों को रोककर पहले मास्क देता है और फिर 50 रुपये का चालान काटता है. पुलिसकर्मीद्वारा चालान काटते ही पति आक्रोशित हो जाता है और ड्यूटी पर तैनात कर्मी को खूब खरी-खोटी सुनाता है.
बिना मास्क लगाए पुलिस ने पकड़ा तो जुर्माने से बचने के लिए पहले बनाए बहाने, फिर दिखाया रौब - पति पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार
दिल्ली की तरह दरभंगा में भी पति-पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर मास्क नहीं लगाने पर पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटते ही पति आक्रोशित हो जाता है.
सख्ती से चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
दरअसल, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर पूरे जिले में इन दिनों मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह परमास्क चेकिंग अभियानचलाया जा रहा है. जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है, उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जाती है. इसी दौरान शनिवार को एक दंपती को बिना मास्क के लहेरियासराय स्थित लोहिया चौक पर रोका गया. जिस पर पति ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.
फाइन कटाने पर भड़के दंपती
ड्यूटी पर मौजूद कर्मी द्वारा 50 रुपये का फाइन कटाने के साथ ही पति और पत्नी को मास्क दिया गया. इस पर पहले उक्त व्यक्ति ने तरह-तरह के बहाने बनाए. फिर पैसे नहीं होने की बात कही, पर जब कर्मी नही मानें तो उक्त व्यक्ति हंगामा करने लगा और मौजूद कर्मियों को आपत्तिजनक शब्द भी कहे. मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.