दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gopalganj Stampede Video: गोपालगंज हादसे का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे मचा था कोहराम, चीख रही थीं महिलाएं

बिहार के गोपालगंज में सोमवार को मची भगदड़ (Stampede In Gopalganj) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों के बीच भगदड़ मची है और कोई किसी की नहीं सुन रहा है. वीडियो में महिलाओं की चीखें भी साफ सुनाई दे रही हैं. इस भगदड़ में एक बच्चा समेत तीन लोगों की दबकर मौत के बाद दुर्गा पूजा मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई है.

गोपालगंज हादसे का वीडियो आया सामने
गोपालगंज हादसे का वीडियो आया सामने

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 12:45 PM IST

गोपालगंज हादसे का वीडियो

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में राजा दल पूजा पंडाल में सोमवार को अचानक भगदड़ मच गई थी. अचानक शोर मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान महिलाएं और बच्चे गिर गए और भाग रहे लोगों ने उन्हें कुचल दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

पढ़ें- Stampede in Gopalganj : बिहार के राजा दल पूजा पंडाल में मची भगदड़, 2 महिला और एक बच्चे की मौत

गोपालगंज हादसे का वीडियो आया सामने:वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंडाल के अंदर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा था. अचानक किसी अफवाह के बाद लोग डर से भागने लगे. इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं. महिलाएं चीखती रहीं और भाग रहे लोग उनको कुचलते रहे. पूरे वीडियो में महिलाओं की चीखने की आवाज साफ सुनी जा सकती है.

ईटीवी भारत GFX

चीखती रहीं महिलाएं..कुचलते रहे लोग: जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजा दल पूजा पंडाल में बहुत अधिक भीड़ जमा हो गई थी. पंडाल से बाहर जाने का रास्ता पर्याप्त नहीं था, जिसके बाद लोग पैनिक होने लगे और भगदड़ मच गई. इस हादसे में एक एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है.

ईटीवी भारत GFX

पंडाल में क्षमता से ज्यादा भीड़:हादसे के दौरान पूजा समिति सदस्यों ने लोगों को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा दी थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. पुलिस भी लोगों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. भीड़ में ही मौजूद कुछ लोगों ने हादसे का वीडियो बना लिया. डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ के दौरान एक बच्चा जमीन पर गिर पड़ा. उसे दो बुजुर्ग महिलाएं बचाने की कोशिश कर रही थीं.

पंडाल में क्षमता से ज्यादा भीड़
बच्चे को बचाने की कोशिश में गिरीं महिलाएं

बच्चे को बचाने की कोशिश में गिरीं महिलाएं:दोनों महिलाएं भी भीड़ की धक्का धुक्की में नीचे गिर पड़ीं. उसके बाद इन सभी के ऊपर से भाग रहे लोग गुजरते चले गए. इनको कुचलते चले गए. महिलाएं चीखती रहीं लेकिन किसी ने इनकी पुकार नहीं सुनी. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में इलाज के दौरान तीनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाया प्रशासन

गोपालगंज हादसे में तीन की मौत: गोपालगंज हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पांच साल का आश कुमार, उर्मिला देवी (55 वर्ष) और शांति देवी शामिल हैं. वहीं घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में शुभम कुमार (5 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा रानी कुमारी का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

चीखती रहीं महिलाएं
Last Updated : Oct 24, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details