अलीगढ़: एएमयू कैंपस में बुर्के में घूम रही लड़की का वीडियो सामने आया है. लड़की ने अपना नाम कोमल कुमारी बताया. वह जिस युवक के साथ घूम रही थी उसने खुद को लड़की का भाई बताया. जब लोगों ने टोका-टाकी की और रोका तो लड़की ने खुलकर जबाव भी दिया. वीडियो कुछ दिन पुराना है. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. लड़की ने बताया कि उसे स्किन संबंधी समस्या है, इसके चलते वह बुर्का पहनती है. लड़की ने अपने त्वचा संबंधी बीमारी को भी दिखाया.
AMU कैंपस में बुर्का उतरवाने की कोशिश, Video Viral - अलीगढ़ की ताजी खबर
एएमयू कैंपस में लड़की को बुर्का पहनना भारी पड़ गया. लड़की का बुर्का उतरवाने की कोशिश की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोमल कुमारी ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि दोनों भाई-बहन हैं. इस दौरान लड़की से बुर्का उतरवाने की कोशिश की गई. लड़की ने अपनी स्किन की प्रॉब्लम दिखाई और बताया कि इचिंग होती है. सफाई दी कि उसे एलर्जी है. उसके हाथ, चेहरे पर निशान पड़े हैं. इस कारण वह बुर्का पहनकर घर से निकली है, एलर्जी के चलते धूप में और ज्यादा परेशानी न हो इसलिए बुर्का पहना है. लड़कों ने जब उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम कोमल कुमारी बताया, हालांकि घटना 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले में थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, वही वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. जबकि एएमयू पीआरओ ऑफिस में जब इस वीडियो को लेकर जानकारी करनी चाही तो उन्होंने इस वीडियो को संज्ञान में होने से इनकार कर दिया. वीडियो में देखने वाली लड़की और लड़का कौन है. इसका पता अभी नहीं है. वहीं, एएमयू प्राक्टर प्रोफसर वसीम अली ने बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही होगी. पीड़ित पक्ष सामने आयेगा तो आगे की कार्रवाई होगी. उन्होने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में है लेकिन इस बारे में किसी ने रिपोर्ट नहीं की है.