राम की पैड़ी में युवती के डांस का वीडियो वायरल अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या वैसे तो एक धार्मिक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है. लेकिन, जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से यहां पर तमाम ऐसी गतिविधियां भी हो रही हैं जो चर्चा का केंद्र हैं.
अयोध्या की लोकप्रियता को देखते हुए अब तमाम यूट्यूबर और सोशल एक्टिविस्ट अयोध्या में तमाम ऐसी एक्टिविटी कर रहे हैं, जो चर्चा का केंद्र बन जाती हैं. ताजा मामले में एक युवती का अयोध्या की राम की पैड़ी में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल है. इस वायरल वीडियो को लेकर अयोध्या के कुछ संतों ने आपत्ति जताई है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपत्तिजनक हो.
राम की पैड़ी में बनाया गया यह वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, यह वीडियो अब वायरल हुआ है. बड़े पैमाने पर लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. अयोध्या के प्रमुख संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक धार्मिक नगरी है. यहां पर इस तरह का कृत्य उचित नहीं है. भगवान राम की मर्यादा का ध्यान रखते हुए फिल्मी गानों पर इस तरह का नृत्य पवित्र राम की पैड़ी में करना उचित नहीं है.
वहीं, सोशल मीडिया पर इस रील को शेयर करने वाले तमाम युवा वर्ग के लोग इस बात का भी समर्थन कर रहे हैं कि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपत्तिजनक हो. रील बनाने वाली युवती द्वारा चयन किए गए वस्त्र भी आपत्तिजनक नहीं हैं, न ही गाने के बोल आपत्तिजनक हैं. इसलिए इस पर विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें:अतीक अहमद की बहन की फोटो बकरे के साथ सोशल मीडिया में वॉयरल, कही जा रही यह बात