आजमगढ़: प्रदेश सरकार गौ आश्रय स्थलों के सुधार पर जोर दे रही है. लेकिन, अधिकारियों और कर्मचारियां की लापरवाही के कारण गौ आश्रय स्थल बदहाल हैं. जिले के एक गौ आश्रय स्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो काफी हृदय विदारक है.
दरअसल, गौ आश्रय स्थल में पशु मृत पड़ा है और उसे कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद जब सीडीओ ने जांच कराई तो लापरवाही पाए जाने उन्होने गौ आश्रय स्थल के सभी गौ पालकों को हटाकर दूसरे गौ पालक रखे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अतरौलिया के पेडरा गौ आश्रय स्थल का है. यहां दो पशुओं की मौत हो गई थी. लेकिन, लापरवाही का आलम यह था कि यहां पर तैनात कर्मचारी ने इन्हें गौ शाला में छोड़ दिया था. इस कारण शव को कुत्ते नोच रहे थे. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच कराई गई.