ओडिशा राजपरिवार के विवाद का वीडियो वायरल देहरादून (उत्तराखंड): ओडिशा के राजपरिवार और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती के विवाद में रोज कुछ न कुछ नया होता जा रहा है. अब राजपरिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं विवाद करते दिखाई दे रही हैं. वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है.
ओडिशा राजपरिवार के विवाद का वीडियो वायरल: मामला भले ही पारवारिक है, लेकिन हाईप्रोफाइल होने के चलते सुर्खियों में है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं उनके घर का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वायरल वीडियो में किसी कमरे में ताला लगाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो रही है.
वायरल वीडियो में क्या है: साथ ही मौके पर पुलिस भी मौजूद है. लेकिन पुलिस एक तरफ खड़ी हो कर सिर्फ नजारा देख रही है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दोनों तरफ से महिलाओं के सहारे ही तालाबंदी की जा रही है. कल तक पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा सिंह अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगा रही थीं.
अद्रीजा सिंह के पति अर्केश नारायण ने क्या कहा: वहीं इस वीडियो में अद्रीजा के पति अर्केश नारायण सिंह देव भी आरोप लगा रहे हैं. अर्केश का आरोप है कि अद्रीजा सिंह के पिता द्वारा उन्हें धमकाया गया. अर्केश का ये भी आरोप है कि समझौते के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं.
ओडिशा के रसूखदार राजपरिवार से हैं अद्रीजा के पति अर्केश:पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. अद्रीजा मंजरी के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं. इनके दादा राजेंद्र नारायण सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. अर्केश नारायण सिंह देव के पिता अनंग उदय सिंह देव भी ओडिशा से राज्यसभा के सांसद रहने के साथ ही ओडिशा मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं. अर्केश नारायण के भाई कलिकेश नारायण सिंह देव ओडिशा बलांगीर से सांसद रहे हैं. इनका घर देहरादून में भी है. देहरादून में ही अद्रीजा सिंह ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.
सोमवार को उत्तराखंड के डीजीपी से मिली थीं अद्रीजा सिंह:सोमवार को पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती ससुराल वालों की शिकायत लेकर उत्तराखंड के डीजीपी से मिली थीं. उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया था. डीजीपी ने इस शिकायती पत्र पर मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी है. अद्रीजा मंजरी सिंह की शादी 23 नवंबर 2017 को अर्केश नारायण सिंह देव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी देहरादून के थाना क्षेत्र राजपुर स्थित अपने बंगले में रहते हैं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. बात इतनी बढ़ गई कि मामला घरेलू हिंसा का हो गया.
अद्रीजा सिंह के हैं ये आरोप:अद्रीजा सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनका आरोप है कि कई बार राजपुर थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की. अद्रीजा सिंह का आरोप है कि 13 मई 2023 को मामला इतना बढ़ गया कि उनके पति अर्केश नारायण देव सिंह ने कई महिलाओं को उन्हें मारने की नीयत से घर पर भेज दिया. अद्रीजा के अनुसार उन महिलाओं ने घर में घुसकर उन पर हमला किया. हमले में वो घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल जाकर इलाज कराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने 'राजपरिवार' पर लगाया घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप, उत्तराखंड के DGP से की शिकायत
दहेज उत्पीड़न का आरोप: अद्रीजा मंजरी सिंह का आरोप है कि उनके पति अर्केश नारायण देव सिंह और उनके ससुराल वाले शादी के बाद से ही करोड़ों रुपए का दहेज मांग रहे हैं. उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनका मानसिक उत्पीड़न होने लगा. अद्रीजा सिंह के अनुसार सितंबर 2022 में उनके पति अर्केश नारायण सिंह देव ने तलाक के कागज भेजे. उनको घर से बाहर निकालने की साजिश रचने लगे. आरोप है कि वर्तमान में अद्रीजा की निगरानी के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. अद्रीजा सिंह का ये भी आरोप है कि गार्ड और अन्य कर्मचारियों द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.