दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रस्ट ने जारी किया राम मंदिर के गर्भ गृह में धर्मध्वजा की आरती का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया शेयर

रामलला की नगरी अयोध्या (Ramlala city Ayodhya) में बन रहे भव्य मंदिर की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहते हैं. ऐसे में शुक्रवार को मंदिर के गर्भगृह में धर्मध्वजा ध्वज पूजन का एक वीडियो जारी होते ही वायरल (video viral) हो गया. इसे लोगों ने खूब शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:39 PM IST

धर्मध्वजा की आरती.

अयोध्या:धर्मनगरी में आगामी जनवरी 2024 में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले जैसे-जैसे निर्माण की प्रक्रिया बढ़ रही है, वैसे-वैसे यहां आध्यात्मिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं. मंदिर के नवनिर्मित गर्भ गृह में आरती और पूजन का एक वीडियो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.

तेजी से वायरल हुआ वीडियो :करीब 32 सेकंड के इस वीडियो में राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित धर्म ध्वजा की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदर्शित किया गया है. यह वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में नवनिर्मित राम मंदिर की छवि भी दिख रही है.

वीडियो में मंदिर की झलक :श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में नवनिर्मित मंदिर की तस्वीर से शुरुआत की गई है. वीडियो के अगले चरण में भगवान राम के गर्भ गृह में स्थापित धर्मध्वजा की पुजारी पूजा-अर्चना करते देखे जा सकते हैं. पूजन अर्चन के बाद पुजारी शंख बजाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन... भजन भी चल रहा है. वीडियो में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की झलक दिखाई दे रही है. यह वीडियो ट्रस्ट द्वारा जारी किए जाने के कुछ ही घंटे में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo

यह भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav : रामनगरी में इस बार जलेंगे 24 लाख दीये, नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details