दरभंगा: बिहार के दरभंगामें तेजी से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल (love couple video viral ) हो रहा. इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा नजर आ रहा है. वीडियो में लड़की अपनी मर्जी से शादी करने की बात बता रही है. साथ ही कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह बालिग है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. यह मामला दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःबालिग होने का प्रमाण लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिसवालों ने करा दी शादी
अंतरजातीय विवाह का है मामलाः लड़की के परिजन ने दर्ज कराया था बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. का एक मामला तेजी से हो रहा वायरल. बताते चलें हड़च्चा गांव की रुपांजली कुमारी ने प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने बहेड़ी थाना में राज कुमार दास नाम के युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो लड़की ने कोर्ट में उपस्थित होकर 164 का बयान दर्ज कर लड़के के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद जब लड़की बालिग पाई गई तो लड़का-लड़की की शादी वैध करार देते हुए लड़की को अपने इच्छानुसार लड़का के पास जाने की इजाजत दे दी गई.