प्रयागराज : कुछ देर के लिए ऐसा लगा जैसे माफिया अतीक अहमद का पुराना दौर लौट आया है. कारों का लंबा काफिला, आतिशबाजी और लगातार लगते नारे. इस काफिले में घोड़े भी शामिल थे. दरअसल, इस सीन में अतीक को छोड़कर सबकुछ पहले जैसा ही था. फर्क सिर्फ इतना था कि माफिया अतीक की जगह उसके बेटे केंद्र में थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चाएं और सवाल लोगों के बीच तैर रहे हैं. इसमें से एक यह कि क्या माफिया की गद्दी उसके बेटे संभालेंगे. और कहीं यह आतंक के उस दौर के लौटने की आहट तो नहीं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
9 अक्टूबर का बताया जा रहा वायरल वीडियो :माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ की हत्या और बेटे के एनकाउंटर के बाद अब तक खामोश बैठे उसके समर्थकों में एक बार फिर से उत्साह देखा गया है. वाकया चार दिन पहले 9 अक्टूबर का है. इसी दिन अतीक के बेटे बाल संरक्षण गृह से निकले. राजरूपपुर से लेकर हटवा तक उनके साथ तमाम समर्थक भी रहे. कारों का काफिला जिधर मुड़ता लोग कौतूहल से देखने लगते. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अतीक के बेटों के साथ चल रहे काफिले का बताया जा रहा है. जिस वक्त गाड़ियों का काफिला हटवा के मोड़ पर पहुंचा, आतिशबाजी करके अतीक के बेटों का स्वागत किया गया.
क्या है वायरल वीडियो में :वायरल वीडियो में अतीक के बेटों के साथ कारों का लंबा काफिला दिखता है. कुछ समर्थक घोड़े पर भी सवार हैं. हटवा पहुंचने पर आतिशबाजी की गई. हाल ही में बालिग हुए अतीक के चौथे नंबर के बेटे एहजम को गाने के जरिये सुल्तान बताने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक दोनों बेटे मीडिया के सामने कोई बयान देने के लिए नहीं आए हैं.