संभल:जिले में इन दिनों सरेआम चोरियों की घटनाएं हो रही हैं. बुर्कानशीं महिलाओं के दो ग्रुप दुकानों में घुसते हैं और मौका पाकर सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. दो दुकानों से चोरी की वारदात कैमरे में कैद हुई है. चोरी के सीसीटीवी फुटेज को दुकानदारों ने वायरल किया है.
दरअसल, पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन कस्बा का है. यहां इन दिनों दुकानों से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बुर्कानशीं महिलाओं के दो ग्रुप इन दिनों आतंक मचाए हुए हैं. इन महिलाओं के ग्रुप दुकान में सामान लेने के बहाने घुसते हैं और दुकानदार को सामान दिखाने के बहाने अपनी बातों में उलझा लेते हैं और मौका पाकर सामान पार कर देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मियां बीवी बंटी और बबली बनकर किस तरह से कपड़े की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. कितनी सफाई से दोनों कपड़े की दुकान पर कपड़ों पर हाथ साफ कर देते हैं.