दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई का वीडियो वायरल, 3 के खिलाफ मामला दर्ज - भादसोड़ा से सांवलियाजी मार्ग

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के हाथ बंधे हुए हैं और दो व्यक्ति लठ से उसकी पिटाई कर रहे हैं. साथ ही एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है. ये वीडियो भादसोड़ा थाना क्षेत्र का है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई
युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई

By

Published : Jun 16, 2021, 10:32 AM IST

चित्तौड़गढ़ :राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के हाथ बांध कर लठ से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ETV भारत नहीं करता है.

युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंगलवार रात को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक युवक के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं तथा दो व्यक्ति उसके साथ लठ से मारपीट कर रहे हैं. साथ ही एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है. पीड़ित युवक वीडियो में बार-बार गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. लठ से मारपीट करने के कारण पीड़ित युवक के शरीर पर कई जगह चोट लगी है. ऐसे में उसे उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया है.

पढ़ें :राजस्थान : 15 मोर सहित 50 पक्षियों की रहस्यमयी मौत, बचाव में जुटी टीम

यह युवक उदयपुर (Udaipur) जिले में भींडर का रहने वाला है. ऐसे में भींडर पुलिस थाने पर परिजनों ने प्रकरण दर्ज करवाया है. वहां, जीरो की एफआईआर दर्ज कर भादसोड़ा थाने पर भेजी गई है. इसमें पुलिस ने राजू, बसंतीलाल और रामेश्वर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. भादसोड़ा थाना पुलिस उदयपुर भी पहुंची है तथा पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल पा रही है. युवक की पिटाई के पीछे पारिवारिक विवाद कारण हो सकता है.

इस संबंध में भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि भींडर से जीरो की एफआईआर काट कर भेजी गई थी. इस युवक के साथ भादसोड़ा से सांवलियाजी मार्ग पर मारपीट करने की बात सामने आई है. फिलहाल पीड़ित युवक अजय उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती है और चलने फिरने में सक्षम नहीं है. मंगलवार को इसके बयान दर्ज करने के लिए एक टीम उदयपुर भी भेजी थी. पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपित युवक भादसोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले कांस्या व चाकूडा गांव के बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details