अहमदाबाद :गुजरात (Gujarat) के एक नामी-गिरामी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित एक लकवाग्रस्त मरीज के चेहरे पर चींटियां रेंगने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसके बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए.
वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोविड-19 से पीड़ित और लकवाग्रस्त एक महिला का वीडियो कुछ दिन पहले उसके एक परिजन ने बनाया था. राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों द्वारा लापरवाही का सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
पांच मिनट के वीडियो में 50 वर्ष के आसपास की महिला को आईसीयू बिस्तर पर लेटा देखा जा सकता है, जिसे नली के द्वारा भोजन दिया जा रहा है. वीडियो में जब परिजन ने कुछ पूछा तो महिला केवल सिर हिला कर जवाब दे पा रही है.