अलीराजपुर :एक युवती को बेरहमी से पीटा गया, वह चिल्लाती रही लेकिन उसे पर लाठी-डंडे बरसते रहे. पेड़ से लटकाकर पीटा गया. ये जुल्म ढाने वाले कोई गैर नहीं बल्कि उसके अपने ही थे. उसके पिता और भाइयों ने मानवता को शर्मसार कर ये सजा दी.
बोरी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि लड़की को उसके पिता, भाई और चचेरे भाई लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. उसे पेड़ से लटकाकर लाठियां बरसाईं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है.